कोरिया। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नागेश्वर रजक तथा जिला पंचायत सदस्य राजेश साहू व अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में कहा गया कि देश विरोधी बयान देने वाले तथाकथित किसान नेता नरेश टिकैत पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा देश के 26 निर्दोष पर्यटकों की क्रूरतापूर्वक हत्या की गई, जो अत्यंत निंदनीय, अमानवीय एवं देश की एकता और सुरक्षा पर सीधा प्रहार है। इस गंभीर कृत्य के प्रतिकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशहित में सिंधु जल समझौते को रद्द करने की पहल की, जिसकी सराहना न केवल देशवासियों ने, बल्कि वैश्विक मंचों पर भी की जा रही है। किन्तु, अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के भीतर ही कुछ स्वघोषित नेता ऐसे राष्ट्रहितकारी निर्णयों का विरोध कर रहे हैं। कथित किसान नेता नरेश टिकैत का यह बयान कि "भारत और पाकिस्तान के किसान एक हैं, अतः सिंधु जल समझौता रद्द नहीं होना चाहिए, न केवल देश की 140 करोड़ जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है। नरेश टिकैत जैसे लोग देश की रोटी खाकर, देश के विरोध में बयान देते हैं, जो अत्यंत शर्मनाक और राष्ट्रविरोधी है। पूर्व में भी इन्होने किसान आंदोलन के नाम पर लाल किले की प्राचीर पर हुड़दंग मचाकर राष्ट्र को अपमानित करने का कृत्य किया गया था। हम निम्नलिखित मांग करते हैं।
नरेश टिकैत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्हें देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने हेतु बाध्य किया जाए। यह हम सबका कर्तव्य है कि जब बात देश की अखंडता और संप्रभुता की हो, तो हम एकजुट होकर राष्ट्र के साथ खड़े रहें और राष्ट्रविरोधी विचारों का डटकर विरोध करें। ज्ञापन सौपने के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नागेश्वर रजक, जिला पंचायत सदस्य राजेश साहू, उमा शंकर राजवाडे, श्रीराम दुबे, अंजनी, राहूल, शानू, विवेक सहित अन्य लोग रहे।
0 टिप्पणियाँ