तहसीलदार के नेतृत्व में एक दिन में कार्रवाई, ग्रामीणों में खुशी की लहर
सूरजपुर। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सख्त पहल से बसकर ग्राम की प्राथमिक शाला परिसर से दस माह से चला आ रहा अवैध कब्जा हटाकर स्कूल की भूमि को सुरक्षित कर लिया गया। मंत्री के निर्देश पर शनिवार को तहसीलदार संजय राठौर के नेतृत्व में राजस्व अमले व पुलिस बल ने स्कूल भूमि से बेजा कब्जा हटाया और उसे क्रांकिट पोल व तार से घेरकर सुरक्षित किया। इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।जानकारी के अनुसार बीते एक वर्ष से बसकर के प्राथमिक और मिडिल स्कूल संयुक्त भवन में संचालित हो रहे थे। गांव के सुखराम सिंह ने स्कूल की आधे से अधिक भूमि पर कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया था, जिससे नाली बंद हो जाने के कारण बरसात में स्कूल भवन की नींव में दरारें तक आ गई थीं। नतीजतन विद्यालय को बंद कर मिडिल स्कूल भवन में स्थानांतरित करना पड़ा था। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, परंतु कार्यवाही नहीं हो सकी थी।
गत दिनों "गांव चलो, बस्ती चलो" अभियान के दौरान जब कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ग्राम बसकर पहुँचीं, तो सरपंच सुरेश सिंह व ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या से उन्हें अवगत कराया। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीएम सागर सिंह को जांच कर कब्जा हटाने और भूमि सुरक्षित करने के निर्देश दिए। साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू एवं सरपंच को प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी। उनके निर्देश का असर यह रहा कि शनिवार को तहसीलदार संजय राठौर ने पटवारी पीतांबर कुशवाहा और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर अवैध कब्जा हटाया और स्कूल के नाम दर्ज 15 डिसमिल भूमि को तारबंदी कर घेराव कर दिया। तहसीलदार ने मौके पर चेतावनी दी कि अब यदि कोई दोबारा कब्जा करने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार के सख्त तेवरों के चलते कब्जाधारी बिना विरोध के हट गया। आपकों बताते चलें कि महज 22 वर्ष की उम्र में सरपंच बने सुरेश सिंह लंबे समय से स्कूल परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए संघर्षरत थे। उन्होंने युवा दल बनाकर प्रशासनिक स्तर पर कई बार ज्ञापन सौंपे और लगातार प्रयास किए। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के सहयोग और समर्थन से आखिरकार उनका संघर्ष सफल रहा और स्कूल की जमीन फिर से बच्चों के लिए सुरक्षित हो सकी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, सरपंच सुरेश सिंह, बंकट सिंह, बिंद्रा गुप्ता, धनेश्वर सिंह, विजय सिंह, नंदलाल सिंह, राजेश सिंह, गुलशन यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ