बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत तलवा पारा का कार्यालय बीते दो माह से बंद पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को शासन-प्रशासन से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। 3 नवंबर को ग्राम पंचायत सचिवों की तबादला सूची जारी की गई थी, लेकिन इसके बाद कई ग्राम पंचायतों में सचिवों द्वारा समय पर पदभार ग्रहण नहीं किया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद कुछ पंचायतों में सचिवों ने पदभार संभाल लिया, किंतु ग्राम पंचायत तलवापारा में अब तक ग्राम सचिव द्वारा पदभार ग्रहण नहीं किए जाने से पंचायत कार्यालय पूरी तरह से निष्क्रिय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत कार्यालय बंद रहने के कारण जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन से संबंधित कार्य, प्रधानमंत्री एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के आवेदन, मनरेगा से जुड़े काम, तथा अन्य शासकीय दस्तावेजों के लिए उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जरूरतमंद ग्रामीणों के काम महीनों से अटके हुए हैं, जिससे उनमें प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत कार्यालय बंद होने से सबसे अधिक असर गरीब, बुजुर्ग और महिलाओं पर पड़ रहा है, जिन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आवश्यक प्रमाण पत्र न मिलने के कारण बच्चों का स्कूल में प्रवेश, छात्रवृत्ति, और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी रुक गया है। ग्राम पंचायत तलवा पारा के पूर्व उप सरपंच ने बताया कि “लगातार तीन माह से पंचायत कार्यालय नहीं खुल रहा है। सचिव के पदभार ग्रहण न करने से पूरा प्रशासनिक कार्य ठप पड़ा है। ग्रामीण शासन की योजनाओं से वंचित हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।” उन्होंने शीघ्र सचिव की नियुक्ति एवं नियमित रूप से पंचायत कार्यालय संचालन की मांग की है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत तलवापारा में तत्काल सचिव की पदस्थापना कर पदभार ग्रहण कराया जाए, ताकि पंचायत का कामकाज सुचारू रूप से शुरू हो सके और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मिल सके। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण शिकायत का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

0 टिप्पणियाँ