Ticker

6/recent/ticker-posts

महिलाओं की प्रतिभा और आत्मनिर्भरता का भव्य उत्सव: मिस एंड मिसेस कोरिया क्यून कांटेस्ट गंगा श्री मे शानदार आयोजन


कोरिया। जिले में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला मिस एंड मिसेस कोरिया क्यून कांटेस्ट गंगा श्री का भव्य आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल महिलाओं की छिपी प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, नेतृत्व और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य गीता राजवाड़े, जनपद सदस्य धरमवती राजवाड़े, सीमा अग्रवाल एवं शकुंतला मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में महिलाओं को आगे बढ़ने, आत्मनिर्भर बनने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। इस भव्य आयोजन की आयोजक श्वेता सिंह (ओरिफ्लेम डायरेक्टर, कोरिया) रहीं, जिनके कुशल नेतृत्व और समर्पण से कार्यक्रम ऐतिहासिक बन सका। विशेष आकर्षण के रूप में ओरिफ्लेम की ओर से दिल्ली की सीनियर डायमंड डायरेक्टर कवल प्रीत बग्धा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाई। उन्होंने महिलाओं को नेटवर्क मार्केटिंग, व्यक्तित्व विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी।


प्रतियोगिता में बैकुण्ठपुर, चरचा, पटना, सोनहत, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़, बिलासपुर सहित आसपास के अनेक क्षेत्रों से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास, प्रस्तुति और व्यक्तित्व के दम पर मंच पर अपनी अलग पहचान बनाई। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेता महिलाओं को मंच पर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे सभागार में तालियों की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को नारी सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता, आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मविश्वास निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और ऐसे आयोजनों से उनमें छिपी क्षमताओं को नई उड़ान मिलती है। समापन अवसर पर आयोजक श्वेता सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के प्रेरणादायी आयोजन किए जाते रहेंगे, ताकि जिले की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ