Ticker

6/recent/ticker-posts

एएसपी सुरेशा चौबे ने पदभार ग्रहण के बाद किया पैदल नगर भ्रमण, यातायात व महिला सुरक्षा पर दिया विशेष जोर


कोरिया। जिले की नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने शुक्रवार 02 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद सक्रिय कार्यशैली का परिचय देते हुए शनिवार को पैदल नगर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहर की कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और महिला सुरक्षा से जुड़े पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
नगर भ्रमण के दौरान एएसपी सुरेशा चौबे के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजेश साहू, यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। भ्रमण के तहत पुलिस लाइन, कोतवाली क्षेत्र, घड़ी चौक, फौव्वारा चौक सहित शहर के प्रमुख और व्यस्त चौकों का निरीक्षण किया गया।
एएसपी सुरेशा चौबे ने बताया कि वर्तमान में जिले में यातायात जागरूकता माह चल रहा है, जिसके अंतर्गत आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से उन्होंने मुख्य चौकों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था, सड़क पर हो रहे अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग और नियमों के उल्लंघन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। नगर भ्रमण के दौरान महिला सुरक्षा को भी विशेष प्राथमिकता दी गई। एएसपी ने शहर के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया, जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक रहती है, साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एएसपी सुरेशा चौबे के इस पैदल भ्रमण से आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में सकारात्मक संदेश गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ