बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्रामीणों को मांग के आधार पर अकुशल रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आगामी 7 जनवरी को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में चावल उत्सव के साथ-साथ रोजगार दिवस एवं आवास दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रारंभ की गई ‘मोर गांव मोर पानी’ योजना के अनुरूप जिले में संचालित ‘आवा पानी झोंकी’ अभियान को और अधिक गति दी जाएगी। इसके तहत आजीविका डबरी निर्माण सहित जल संरक्षण एवं आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत किए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाई जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अब प्रत्येक माह की 7 तारीख को चावल उत्सव, रोजगार दिवस के साथ आवास दिवस भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी तथा ग्राम पंचायतों में स्थापित क्यूआर कोड के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रोजगार दिवस के अवसर पर आजीविका डबरी, जल संरक्षण और संवर्धन से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष चर्चा की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों को डबरी निर्माण से होने वाले आर्थिक लाभों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान केंद्र सरकार की ‘वी बी जी राम जी योजना’ की जानकारी भी दी जाएगी, जिसके अंतर्गत पंजीकृत ग्रामीण परिवारों को मनरेगा से आगे बढ़ते हुए 125 दिवस तक अकुशल रोजगार उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। जिला पंचायत द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम 20 उपयुक्त कार्य युक्तधारा पोर्टल पर अपलोड करने, अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को 90 दिवस की अकुशल श्रमिक राशि का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी बिंदुओं की जनपद एवं जिला स्तर पर प्रतिदिन निगरानी करते हुए मार्च 2026 तक लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ