बैकुण्ठपुर। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर द्वारा शहर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर लगाए गए डस्टबीन का शहरवासियों द्वारा नियमित रूप से उपयोग किया जा रहा है। नगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गीले एवं सूखे कचरे के पृथक संग्रहण की व्यवस्था की गई है, जिससे कचरा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
नगर पालिका की सफाई टीम प्रतिदिन सुबह के समय शहर के विभिन्न वार्डों में लगे डस्टबीन से कचरा एकत्र कर रही है। गीले कचरे एवं सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबीन लगाए गए हैं, जिससे नागरिकों को कचरा अलग-अलग डालने में सुविधा मिल रही है। इसका सकारात्मक असर यह देखने को मिल रहा है कि अधिकांश लोग निर्धारित डस्टबीन का सही तरीके से उपयोग कर स्वच्छता अभियान में सहयोग दे रहे हैं। नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर ने बताया कि प्रतिदिन डस्टबीन से संग्रहित कचरे को नगर पालिका की टीम द्वारा एलआरएम सेंटर (लघु संसाधन प्रबंधन केंद्र) तक पहुंचाया जा रहा है। वहां गीले कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जा रहा है तथा सूखे कचरे को पृथक कर पुनर्चक्रण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। नगर पालिका द्वारा समय-समय पर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि खुले में कचरा फेंकने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके। अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालें तथा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें। नगरवासियों की सहभागिता और नगर पालिका की नियमित कार्रवाई से बैकुण्ठपुर शहर स्वच्छता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।


0 टिप्पणियाँ