Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध धान परिवहन व खरीदी में अनियमितताओं पर कार्रवाई, फिर भी प्रशासन की सख्ती पर उठे सवाल


बैकुण्ठपुर। जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं धान खरीदी में अनियमितताओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के दावे किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विगत मंगलवार को ग्राम रनई में वाहन क्रमांक सीजी-16-सीएफ-2949 को अवैध रूप से धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन चालक सतनारायण साहू पिता मालिकचंद साहू के कब्जे से अवैध धान जब्त कर वाहन सहित थाना पटना की सुपुर्दगी में दिया गया। इस कार्रवाई को पटना तहसीलदार द्वारा अंजाम दिया गया, जिनके द्वारा लगातार जांच व कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर धान खरीदी केंद्र जामपारा में की गई जांच के दौरान अवैध रूप से लाया गया 384 बोरी धान (लगभग 160 क्विंटल), दो ट्रैक्टर एवं एक माजदा 407 वाहन को अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) की उपस्थिति में जब्त किया गया। जब्त धान समिति प्रबंधक को सुपुर्द किया गया। बताया गया कि यह धान बड़गांव निवासी माधोराम पिता सोनसाय द्वारा लाया गया था। हालांकि इन कार्रवाइयों के बावजूद प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जामपारा समिति में इस वर्ष शासन द्वारा किसानों को वितरित की जाने वाली खाद-बीज सामग्री का वितरण नहीं किया गया, जिससे किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका। इसके बाद भी समिति प्रबंधकों पर किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं होना प्रशासनिक कमियों को उजागर करता है। इसके अलावा जामपारा समिति में ऐसे कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, जिन पर सूरजपुर जिले में लगभग 20 करोड़ रुपये के गबन का आरोप बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित कर्मचारियों से सांठगांठ कर ली गई है, जिसके चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी एवं परिवहन में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बावजूद इसके, जमीनी हकीकत यह है कि किसानों को मजबूरी में अपने धान का नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि प्रशासन वास्तव में सख्ती से नियमों का पालन कराता, तो किसानों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ समय पर मिल पाता, जो वर्तमान में अधिकांश धान खरीदी केंद्रों में देखने को नहीं मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ