कोरिया। जिले के किसानों के लिए नए साल की शुरुआत खुशखबरी के साथ होने जा रही है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सलबा में धान खरीदी की प्रतिदिन की सीमा बढ़ाने का निर्णय किसानों के हित में बड़ा कदम साबित हुआ है। समिति की अध्यक्ष एवं प्राधिकृत अधिकारी तथा जनपद सदस्य धर्मवती राजवाड़े की प्रभावी पहल के बाद कलेक्टर कोरिया ने धान खरीदी की सीमा बढ़ाने को स्वीकृति दे दी है। अब 1 जनवरी 2026 से समिति सलबा में प्रतिदिन 2000 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी, जबकि पहले यह सीमा मात्र 1300 क्विंटल थी। जानकारी के अनुसार, सीमा कम होने के कारण किसानों को कई दिनों तक अपनी उपज बेचने के लिए इंतजार करना पड़ता था। खरीदी केंद्रों में भीड़ बढ़ती जा रही थी, जिससे किसानों में नाराजगी थी। सोमवार को सलबा समिति क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इस समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। किसानों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए समिति अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े स्वयं कलेक्टर के पास पहुंचीं और धान खरीदी की सीमा बढ़ाने हेतु आवेदन सौंपा। कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रतिदिन लगभग 700 क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। इस निर्णय से धान विक्रय प्रक्रिया अधिक तेज, सुचारू और पारदर्शी होगी। किसानों का समय बचेगा और उन्हें अपनी उपज बेचने में सहूलियत मिलेगी। किसान नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने इसे “खबर का असर” बताते हुए समिति अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की है। यह निर्णय न केवल किसानों को राहत देगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।

0 टिप्पणियाँ