रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल की विधायक पद पर संकट गहराता नजर आ रहा है। दरअसल, उनकी विधानसभा सदस्यता को लेकर दायर याचिका पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और अब फैसला सुरक्षित रख लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह याचिका उनके प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार द्वारा दायर की गई थी, जिसमें भूपेश बघेल पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और गलत जानकारियां छिपाने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो चुकी है और अब कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सूत्रों का कहना है कि अदालत जल्द ही इस मामले में निर्णय सुनाएगी। यदि हाईकोर्ट बघेल के खिलाफ फैसला सुनाती है, तो उनकी विधायक पद पर आंच आ सकती है, जिससे प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर संभव है। गौरतलब है कि भूपेश बघेल ने 2023 के विधानसभा चुनाव में पाटन सीट से जीत हासिल की थी। अब सभी की निगाहें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आने वाले फैसले पर टिकी हैं, जो राज्य की राजनीतिक दिशा तय कर सकता है।



0 टिप्पणियाँ