Ticker

6/recent/ticker-posts

स्व. फलेन्द्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न

 



बैकुंठपुर। ग्राम कुंडेली सरभोका बाज़ार में स्वर्गीय फलेन्द्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. फलेन्द्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात अतिथियों ने उनके व्यक्तित्व एवं समाज के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सदैव जनहित में कार्य करने वाले, मिलनसार और प्रेरणास्रोत व्यक्ति थे। उनके आदर्श आज भी लोगों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने उनके कार्यों को क्षेत्र की धरोहर बताते हुए युवाओं से उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में स्व. फलेन्द्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिसे देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। ग्राम कुंडेली सरभोका बाज़ार का यह कार्यक्रम श्रद्धा, एकता और सेवा भावना का प्रतीक बना रहा। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय फलेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ