बैकुंठपुर। न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बैकुंठपुर के बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने संस्था प्रबंधन के निर्देष एवं मार्गदर्शन में शिक्षिका निहा नैन्सी एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रमिला सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ जल शोधन संयंत्र चरचा तथा जल शोधन संयंत्र गेज का शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने अध्ययन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। छात्र-छात्राओं ने सबएरिया मैनेजर के मार्गदर्शन में जल शोधन संयंत्र चरचा जो कि 2.25 मिलियन क्षमता वाले जलाशय एवं गेज सात मिलियन क्षमता वाले जलाशय में छात्र-छात्राओं ने पीने योग्य जल की सफाई से संबंधित अध्ययन किया इस पूरे भ्रमण को सिविल इंजीनियर प्रकाश गुप्ता एवं कुलदीप दुबे पी.ए. के द्वारा कराया गया एवं छात्र-छात्राओं ने भ्रमण के दौरान देखा कि दोनों जगहों में जल की सफाई एलम फिटकरी का उपयोग करके किया जा रहा है। पूरे भ्रमण के पश्चात् छात्र-छात्राओं ने सबएरिया मैनेजर का धन्यवाद ज्ञापन किया।

0 टिप्पणियाँ