Ticker

6/recent/ticker-posts

ओदारी में प्रकृति का अद्भुत चमत्कार: जमीन से फूटने लगे बुलबुले, ग्रामीणों में कौतूहल

 



सोनहत। प्रकृति के अनोखे रहस्य कभी-कभी ऐसे अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर देते हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही नजारा शनिवार की सुबह सोनहत क्षेत्र के ओदारी गांव के पास देखने को मिला, जब सूखी जमीन से अचानक पानी बुलबुलों के रूप में निकलने लगा। यह दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। शनिवार की सुबह भ्रमण पर निकले मनोज साहू और सुरेश राजवाडे ने सबसे पहले इस दृश्य को देखा। उन्होंने बताया कि ओदारी गांव के समीप जंगल के हिस्से में जमीन के एक हिस्से से पानी ऊपर की ओर बुलबुलों के रूप में फूट रहा था। यह देखकर दोनों ने अन्य ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में उस स्थान पर पहुंच गए। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात से शुरू हुई है। पहले हल्के बुलबुले निकल रहे थे, बाद में पानी का प्रवाह कुछ बढ़ गया। कुछ लोगों ने जिज्ञासावश वहां खुदाई भी की, जिससे पानी का स्तर नीचे गया, लेकिन बुलबुले लगातार निकलते रहे। फिलहाल पानी की मात्रा सीमित है, पर यह घटना लोगों के बीच रहस्य और उत्सुकता का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का मानना है कि यह कोई प्राकृतिक प्रक्रिया या भूगर्भीय परिवर्तन हो सकता है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि संभवतः यह भूमिगत जलस्तर या गैस के दबाव से हो रहा हो। इस रहस्यमयी दृश्य की जानकारी संबंधित विभागों तक भी पहुंचाई गई है। विशेषज्ञों की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह प्राकृतिक चमत्कार है या किसी भू-वैज्ञानिक बदलाव का संकेत। फिलहाल ओदारी गांव का यह स्थल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ