युवाओं में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व और सेवा भावना को दी नई दिशा
बैकुण्ठपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त माननीय इंदरजीत सिंह खालसा एवं राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू के निर्देशन में सरगुजा संभाग स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड जाँच शिविर का आयोजन 07 से 11 अक्टूबर 2025 तक जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, सलका, बैकुण्ठपुर (जिला कोरिया) में किया गया।
शिविर का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, मुख्य परीक्षक नागेश्वर साहू, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड जेरमिना एक्का, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांतनु कुमार कुर्रे एवं गाइडर इग्नेश दास के नेतृत्व में हुआ।
इसमें सरगुजा संभाग के पाँच जिलों — कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सुरजपुर, जशपुर एवं बलरामपुर से 42 स्काउट्स एवं 39 गाइड्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर का शुभारंभ जिला मुख्य आयुक्त देवेंद्र तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उन्होंने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स समाज सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र निर्माण के मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को “सेवा ही परम धर्म है” के मूलमंत्र को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
शिविर के सफल संचालन में जिला सचिव सुरेंद्र कुमार, जिला संगठन आयुक्त गाइड आशा एक्का, जिला मीडिया प्रभारी रवि प्रसाद बैगा एवं विकासखंड सचिव शिवप्रताप सिंह का योगदान रहा। राज्यपाल पुरस्कार के लिए प्रतिभागियों का मूल्यांकन
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को राज्यपाल पुरस्कार हेतु परीक्षा एवं मूल्यांकन के लिए तैयार करना था। परीक्षा में सफल स्काउट्स एवं गाइड्स को राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उन्हें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में 10 बोनस अंक भी मिलेंगे।
चतुर्थ दिवस पर प्रतिभा का प्रदर्शन
चतुर्थ दिवस पर विशेष सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं स्काउट्स-गाइड्स की पदेन संरक्षक श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, सहायक संचालक सरगुजा श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय एवं संस्था के प्राचार्य एलेक्जेंडर पन्ना उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों ने प्राथमिक उपचार, तंबू निर्माण, परेड, सामूहिक गीत, पर्यावरण संरक्षण और नेतृत्व क्षमता जैसे विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा —
> “भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन केवल प्रशिक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि यह जीवन के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रक्रिया है। सेवा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना जब जीवन में उतरती है, तभी व्यक्ति सच्चे अर्थों में समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकता है।” कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांतनु कुर्रे ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला संगठन आयुक्त नागेश्वर साहू ने किया।
स्काउटिंग आंदोलन को नई ऊर्जा
यह शिविर केवल परीक्षा नहीं, बल्कि युवाओं में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व और अनुशासन की भावना को सशक्त करने का माध्यम बना। पाँच दिवसीय सरगुजा संभाग स्तरीय राज्य पुरस्कार जाँच शिविर ने “सेवा ही सर्वोच्च धर्म” के सिद्धांत को सार्थक करते हुए स्काउटिंग आंदोलन को नई दिशा दी और यह सिद्ध किया कि युवाओं की ऊर्जा और सेवा भावना से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है।




0 टिप्पणियाँ