Ticker

6/recent/ticker-posts

गौ तस्करी के शक में पकड़ा गया ट्रक, 16 भैंसों के साथ पुलिस ने जुर्माना लगाकर छोड़ा

 



कोरिया। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस की गश्ती टीम ने अलसुबह करीब 4 बजे गौ सेवकों की सूचना पर एक बड़े ट्रक को पकड़ा, जिसमें 16 छोटे-बड़े भैंसों को ठूंस-ठूंसकर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर खड़ा कराया।


लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सुबह 8 बजे से पहले ही महज़ 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर ट्रक को छोड़ दिया गया। जब गौ सेवक 11 बजे पकड़ी गई भैंसों के खाने-पीने की व्यवस्था लेकर थाने पहुंचे,


 तो टीआई विपिन लकड़ा ने बताया कि वाहन को जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया गया है। इस पर गौ सेवकों ने कड़ी नाराजगी जताई, उनका कहना है कि यह मामला पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज होना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने महज चालानी कार्रवाई कर मामला रफा-दफा कर दिया। अब गौ सेवक उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की तैयारी में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ