छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत वर्ष पर जिला मुख्यालय में 2 से 4 नवम्बर तक होगा राज्योत्सव का भव्य आयोजन
कोरिया। कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी रविवार को बैकुंठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय स्थित मिनी स्टेडियम पहुँचीं और आगामी राज्योत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, यातायात प्रबंधन तथा मंच की साज-सज्जा जैसी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने-अपने आबंटित स्टॉल में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन आकर्षक ढंग से करे ताकि नागरिकों को योजनाओं की जानकारी सरलता से मिल सके। राज्योत्सव के दौरान स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों को दी जाएगी ताकि वे उनका लाभ उठा सकें। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना का यह रजत वर्ष प्रदेश के गौरव और उपलब्धियों का प्रतीक है। पिछले 25 वर्षों में कोरिया जिले ने विकास के कई प्रतिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि 1 से 5 नवम्बर तक सभी शासकीय भवनों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम उमेश पटेल तथा लोक निर्माण, वन, उद्यानिकी, कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ