Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरिया जिले में चोरों के हौसले बुलंद, कोतवाली प्रभारी की तत्परता से बढ़ी उम्मीद

 


कोरिया। जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। पिछले कुछ महीनों में दर्जनों चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। इससे जहां नागरिकों में चिंता बढ़ी है, वहीं अपराधियों के हौसले और भी बढ़ते जा रहे हैं।


ताजा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है, जहां शहर के बीचोंबीच स्थित अग्रवाल टीवीएस शो रूम में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि 25 अक्टूबर की रात चोर शो रूम के पिछले दरवाजे से अंदर घुसे और नगद रुपए के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर ले गए। वारदात के बाद जब सुबह कर्मचारियों ने दरवाजा टूटा देखा, तो तुरंत मालिक संदीप अग्रवाल को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने चोरी की पुष्टि की और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अपने दल-बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरी गंभीरता से जांच शुरू की। प्रभारी ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया और आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। उनकी सक्रियता और तत्परता से व्यापारियों में भरोसा जगा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी की तत्पर कार्यशैली और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि जिस तेजी से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है, उससे उम्मीद बनी है कि चोरी के इस मामले का खुलासा शीघ्र ही किया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और टीम उनकी तलाश में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ