Ticker

6/recent/ticker-posts

नर्सिंग छात्रों ने कराया डिजास्टर मैनेजमेंट पर जागरूकता, जिला अस्पताल में हुआ प्रभावशाली प्रदर्शन

 


बैकुंठपुर। जिला अस्पताल परिसर में राजवाड़े इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा “डिजास्टर मैनेजमेंट” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित सहायता, बचाव कार्य और सुरक्षा उपायों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था।


कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों ने प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आगजनी, महामारी और सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के प्रभावी उपायों की जानकारी दी। छात्रों ने पोस्टर और चार्ट के माध्यम से लोगों को समझाया कि आपदा के समय शांत रहकर किस तरह सही कदम उठाए जाएं, प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक कैसे पहुंचाया जाए।


छात्रों द्वारा CPR, फर्स्ट एड और इमरजेंसी रेस्पॉन्स जैसी तकनीकों का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर उपस्थित जनों ने काफी रुचि दिखाई। मरीजों तथा उनके परिजनों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और छात्रों के इस प्रयास की सराहना की। अंत में आयोजकों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल जन-सुरक्षा की समझ को बढ़ाते हैं, बल्कि लोगों में आपदा के समय सजगता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। इस आयोजन ने समाज में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता और तैयारी का सकारात्मक संदेश दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ