Ticker

6/recent/ticker-posts

भैंस चराने गए युवक की हत्या, भरतपुर में फैला दहशत


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। नवरात्रि और दशहरे की रौनक के बीच जिले के भरतपुर इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रविवार 28 सितंबर की देर रात लाखनटोला गांव के कुंवारपुर में अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बृजकुमार यादव के रूप में हुई है। वह रोज की तरह रविवार को भैंस चराने गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजन उसे खोजने निकले तो देर रात उसका शव गांव के मुख्य मार्ग पर खून से लथपथ पड़ा मिला। शव के पास एक टूटा हुआ लोहे का टंगिया बरामद हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इसी से युवक की हत्या की गई होगी। मृतक के पिता जगजीवन यादव ने बताया कि उनके बेटे के सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटों के निशान थे और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हुई है। उन्होंने दोषियों को जल्द पकड़ने और सख्त सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 188/25 दर्ज कर धारा 103 बीएनएस के तहत जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घटना की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में गांव के कुछ युवकों से विवाद की जानकारी मिली है, लेकिन फिलहाल किसी आरोपी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर, घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डाला जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ