Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्र पर्व पर धार्मिक स्थलों के आसपास अंडा-मांस व मदिरा की दुकानों को बंद कराने बजरंग दल संगठन की मांग

 


कोरिया। शहरवासियों ने आगामी नवरात्र पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन से महत्वपूर्ण मांग उठाई है। बैकुण्ठपुर के विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास संचालित अंडा, मांस, मछली एवं मदिरा की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कराने का निवेदन कलेक्टर महोदया को सौंपा गया है।


धार्मिक भावनाओं की मर्यादा बनाए रखने की अपील


निवेदन में कहा गया है कि नवरात्रि महापर्व के दौरान श्रद्धालु जन बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होते हैं। ऐसे समय मंदिरों और धार्मिक स्थलों के समीप मांसाहारी व मदिरा की दुकानें खुली रहने से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएँ आहत होती हैं और वातावरण दूषित होता है।

शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम


निवेदनकर्ताओं का कहना है कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर शहर में शांति, सद्भाव और धार्मिक गरिमा बनाए रखने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उनका आग्रह है कि पूरे नवरात्रि पर्व के दौरान इन दुकानों को पूर्णत: बंद कराया जाए, ताकि नगरवासी माताएं, बहनें और श्रद्धालुजन नवरात्रि को उल्लास और पवित्रता के साथ मना सकें।

शहरवासियों में सकारात्मक उम्मीद

इस मांग को लेकर शहरवासियों में उम्मीद जताई जा रही है कि कलेक्टर महोदया शीघ्र ही आवश्यक निर्देश जारी करेंगी, जिससे पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हो सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ