कोरिया। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस कोरिया जिले का संगठन अब और सशक्त हो गया है। जिलाध्यक्ष राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिससे जिलेभर के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।
जिला उपाध्यक्ष पद पर राम सिंह पैकरा (शा. मा. शा. तरगवा) और भूपेंद्र पाल (हायर सेकेंडरी विद्यालय सोनहत) को जिम्मेदारी दी गई है।
जिला महामंत्री के पद पर आशीष जायसवाल (शा. मा. शा. अमहर) और जितेंद्र साहू (शा. प्रा. शा. मानपुर) की नियुक्ति हुई है।
जिला संगठन मंत्री का दायित्व सौरव साहू (हायर सेकेंडरी विद्यालय भखार) और लालेंद्र उके (शा. प्रा. शा. रजवारीपारा बैकुण्ठपुर) को सौंपा गया है।
वहीं, सुरेंद्र कुमार राजवाड़े (शा. प्रा. शा. तलवापारा बैकुण्ठपुर) को जिला कोषाध्यक्ष, टिकेस्वर साहू को जिला कार्यालय प्रभारी और शिव प्रताप सिंह (शा. प्रा. शा. सागरपुर) को ब्लॉक अध्यक्ष बैकुण्ठपुर बनाया गया है।
ये नियुक्तियां संगठन के संरक्षक गजानन तिवारी, शेर मोहम्मद और प्रदीप जायसवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुईं। बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना, विस्तार और शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने कहा— “नव नियुक्त पदाधिकारियों से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु समर्पित रहेंगे।”
0 टिप्पणियाँ