Ticker

6/recent/ticker-posts

नशे में दोस्त बना हैवान: बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर शव घर के पास दफनाया

 


बलरामपुर, 18 अगस्त 2025। जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के पेंडारी गांव में नशे की हालत में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। गांव के ही संतोष खैरवार ने अपने दोस्त मंगरु राम खरवार (बुजुर्ग) की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को अपने घर के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक के बेटे जीत लाल खरवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 अगस्त को संतोष जबरन उसके पिता को शराब पिलाने के लिए अपने घर ले गया था। रात में मंगरु को घर में सुलाने के बाद उसने नशे की हालत में उनकी हत्या कर दी। अगले दिन जीत लाल ने संतोष के घर के पास ताजा खोदी गई मिट्टी और घसीटने के निशान देखे, जिससे शक गहराया। गांव वालों की मदद से मिट्टी हटाने पर मंगरु का शव बरामद हुआ।

रघुनाथनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 113/2025 के तहत धारा 103, 238 बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया। पूछताछ में आरोपी संतोष ने हत्या की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे की असली वजह और अन्य संदिग्ध पहलुओं की जांच जारी है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ