Ticker

6/recent/ticker-posts

चरचा पुलिस की अधूरी कार्यवाही! 32 लाख ठगी का आरोपी गिरफ्तार, अब सवाल – क्या सूदखोर व सहयोगी पर होगी कार्रवाई?

 


कोरिया। भूमि धोखाधड़ी के बहुचर्चित प्रकरण में थाना चरचा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शमीम खान पिता मुमताज खान (42 वर्ष), निवासी नरसिंहपुर मझगंवा, बैकुण्ठपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया। पुलिस की पूछताछ में अब तक करीब 32.50 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।

तीन पीड़ित, 32 लाख की ठगी

प्रार्थिया सुनीता गुप्ता से 16.90 लाख रुपये

प्रार्थिया गिरजा देवी से 7.70 लाख रुपये

प्रार्थी सिकंदर साव से 7.90 लाख रुपये


इन शिकायतों पर थाना चरचा में अपराध क्रमांक 90/2025, 160/2025 और 161/2025 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि पंजीबद्ध किए गए थे।

आरोपी से खुलासे और नए नाम

चरचा पुलिस ने शमीम को बैकुण्ठपुर के खुटहनपारा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि ठगी से मिली रकम का बड़ा हिस्सा उसने सूदखोरों को दिया, जो एक लाख पर दस लाख वसूलते हैं। यही नहीं, आरोपी ने अपने सहयोगी राजकमल और अन्य पार्टनरों के नाम भी बताए, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की है।

सवालों के घेरे में चरचा पुलिस

सूत्र बताते हैं कि शमीम का बयान 16 अगस्त की रात से पुलिस ले रही थी और 17 अगस्त को उसने कई सूदखोरों के नाम उजागर भी किए। पुलिस ने कुछ लोगों को थाने बुलाया, मगर अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। जबकि आरोपी के फोन-पे लेनदेन और अन्य सबूत भी पुलिस के पास मौजूद हैं। यही वजह है कि अब लोगों के बीच यह सवाल गूंज रहा है कि –

“क्या चरचा पुलिस की कार्रवाई अधूरी है? क्या सूदखोरों और सहयोगियों पर भी केस दर्ज होगा या फिर मामला दबा दिया जाएगा?”

आगे की जांच जारी

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी राजेश साहू के निर्देशन में की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अब देखना होगा कि क्या पुलिस इस ठगी कांड में शामिल सूदखोरों और सहयोगियों तक भी अपनी कार्रवाई पहुंचा पाती है या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ