कोरिया। जिला चिकित्सालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। वाहन से धुआं उठता देख अस्पताल परिसर में मौजूद लोग सहम गए। आग लगने की सूचना तुरंत पास स्थित कोतवाली पुलिस को दी गई।
पुलिस के दो जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते कार्रवाई होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी और वाहन को भी अधिक नुकसान नहीं पहुंचा।
हालांकि आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की
0 टिप्पणियाँ