Ticker

6/recent/ticker-posts

हाथों में सूजन, पीठ पर पिटाई के निशान; छात्राएं बोलीं – रफ कॉपी में लिखने पर ऐसे मारा जैसे गाय-बैल हो

अम्बिकापुर: टीचर ने 15 छात्राओं को बांस की छड़ी से पीटा – VIDEO वायरल


अम्बिकापुर, सरगुजा। शहर के एक स्कूल में शिक्षक की बर्बरता का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला टीचर ने 15 छात्राओं को बांस की छड़ी से बुरी तरह पीटा। छात्राओं के हाथों में सूजन और पीठ पर छड़ी के गहरे निशान देखे गए हैं। छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने जब क्लासवर्क रफ कॉपी में लिखा, तो शिक्षिका ने बिना कुछ पूछे, सभी को लाइन में खड़ा कर दिया और जानवरों की तरह पीटा।

इस घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर कड़ी नाराजगी जाहिर की और संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षिका का गुस्से में छात्राओं को पीटना साफ देखा जा सकता है।

छात्राओं की शिकायत

छात्राओं ने बताया, "हमसे बस इतना ही गलती हुई कि होमवर्क रफ कॉपी में किया था। इसके लिए टीचर ने हमें बिना कुछ कहे, गाय-बैल की तरह मारा।"

प्रशासन का रुख:

जिला शिक्षा अधिकारी ने मीडिया को बताया कि वीडियो और शिकायत के आधार पर शिक्षिका को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ