Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरिया जिले के संजय कुमार राठौर बने बैकुंठपुर के अतिरिक्त तहसीलदार

 


कोरिया। कलेक्टर कोरिया कार्यालय से जारी आदेश क्रमांक 6734/स्थाo/70070-96/2025 दिनांक 20.08.2025 के अनुसार तहसीलदार जिला-कोरिया (छ.ग.) संजय कुमार राठौर को बैकुंठपुर का अतिरिक्त तहसीलदार बनाया गया है।

आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के आदेश क्रमांक ESTB-75455/स्था./1027/1229/2025 दिनांक 14.08.2025 के परिपालन में यह पदस्थापना की गई है। श्री राठौर वर्तमान में तहसीलदार जिला-कोरिया पद पर पदस्थ हैं। उन्हें उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ बैकुंठपुर का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कलेक्टर कोरिया द्वारा जारी आदेश के मुताबिक संजय कुमार राठौर को उनके वर्तमान वेतन-भत्तों पर ही अतिरिक्त दायित्व निभाने हेतु नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ