बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे कोचिंग सेंटर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, कोच की धुलाई के दौरान एक युवक ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज सिम्स अस्पताल में जारी है।
हादसे में घायल युवक की पहचान प्रताप बर्मन के रूप में हुई है, जो रेलवे कोचिंग सेंटर में ठेका कंपनी के तहत काम करता था। बताया जा रहा है कि कोच की सफाई करते समय असावधानीवश उसका संपर्क हाई वोल्टेज तार से हो गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत सिम्स अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे लगातार उपचार दिया जा रहा है।
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि हमारी वेबसाइट कोरिया दर्पण नहीं करता है।
👉 इस घटना ने रेलवे कोचिंग सेंटर में सुरक्षा व्यवस्थाओं और ठेका कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ