राजनांदगांव/रायपुर, 13 अगस्त। छह साल की रेप पीडिता का इलाज करने से मना करने के मामले पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभाग के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लिया है, और पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल के करीबी सूत्रों ने 'कोरिया दर्पण' से चर्चा में बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक विभाग प्रमुख के खिलाफ बलात्कार पीडित मासूम का इलाज करने से मना करने की शिकायत सामने आई है। यह भी पता चला है कि विभाग प्रमुख ने न खुद इलाज किया, और न ही अपने मातहत डॉक्टरों को इलाज करने दिया। जबकि उस वक्त पीडिता के साथ पुलिस की एक महिला अफसर भी थीं। विभाग प्रमुख के खिलाफ पहले भी शिकायतें आती रही हैं। मामले की जांच के लिए टीम बनाई जा रही है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि घटना 7 अगस्त की रात की है। बिलखती-तड़पती रेप पीडित छह साल की बालिका को लेकर परिजन, और एक महिला पुलिस अफसर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। मगर वहां अस्पताल की विभाग प्रमुख महिला चिकित्सक ने इलाज करने से मना कर दिया। उन्होंने पहले जिला अस्पताल जाने के लिए कहा। महिला पुलिस अफसर, और परिजन मिन्नत करते रहे, लेकिन महिला चिकित्सक ने इलाज करने से मना कर दिया। उन्होंने अपने मातहत चिकित्सकों को भी इलाज करने से रोक दिया।
0 टिप्पणियाँ