Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला चिकित्सालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम, मरीज रहे परेशान – कार्यक्रम खत्म होने के चार घंटे बाद भी कचरा नहीं उठा

 





कोरिया। जिला चिकित्सालय में बुधवार को नशा मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन मुख्य गेट पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त अस्पताल स्टाफ बाहर मौजूद रहा, जिससे अस्पताल के अंदर भर्ती मरीज इलाज के इंतजार में परेशान होते रहे। तेज आवाज में चल रहे साउंड सिस्टम से मरीजों, खासकर गंभीर रोगियों और बुजुर्गों को काफी दिक्कत हुई।

कार्यक्रम समाप्त हुए चार घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन सफाई व्यवस्था अब भी ठप है। कार्यक्रम के दौरान परोसे गए नाश्ते का कचरा जगह-जगह बिखरा पड़ा है, जिससे मुख्य गेट और परिसर में गंदगी का माहौल है। अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बदबू और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब अस्पताल प्रबंधन ने ‘दिखावटी कार्यक्रम’ के नाम पर अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी यानी मरीजों का इलाज और अस्पताल की साफ-सफाई को नजरअंदाज किया है। सुबह से ही अधिकांश कर्मचारी अपने मुख्य कार्य को छोड़कर अधिकारियों की सेवा और कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त रहे, जिसके चलते अस्पताल की नियमित व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ