अम्बिकापुर। शहर के नए बस स्टैंड के पास रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मानसिक रूप से कमजोर महिला अचानक पेड़ पर चढ़ गई। सूचना मिलते ही नगर निगम, एसडीआरएफ और 112 की टीम मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे तक चले कठिन व साहसिक बचाव अभियान के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
इस ऑपरेशन में स्थानीय युवक संजय कुमार की बहादुरी और सूझबूझ सबसे अलग नजर आई। महिला की मानसिक स्थिति अस्थिर होने के कारण बार-बार उसके कूदने की आशंका बनी रही, जिससे रेस्क्यू बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया। संजय कुमार ने प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर जोखिम उठाते हुए महिला को काबू में किया और हाथ-पैर बांधकर सुरक्षित नीचे उतारा।
प्रशासन ने इस साहसिक कार्य के लिए संजय को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। महिला को तत्काल एम्बुलेंस से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका इलाज शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने इस त्वरित और सफल बचाव अभियान की सराहना करते हुए प्रशासन और संजय को धन्यवाद दिया। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि एकजुटता और साहस से किसी भी चुनौती पर विजय पाई जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ