कोरिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवरहा बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण में किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के युवाओं की कई टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में सुंदरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम मटकी (₹11,000) और द्वितीय मटकी (₹7,100) दोनों पर कब्जा जमाया, जबकि तृतीय मटकी (₹5,100) डूमरखोली भाड़ी की टीम ने फोड़ी।
बालिका वर्ग में उमझर की बालिकाओं ने प्रथम मटकी (₹5,100) फोड़कर जीत हासिल की। वहीं बालक वर्ग में केनापारा की टीम ने प्रथम मटकी (₹5,100), जूनापारा की टीम ने द्वितीय मटकी (₹3,100) और तृतीय मटकी (₹2,100) फिर से केनापारा की टीम ने अपने नाम किया।
छोटे-छोटे गोविंदाओं ने भी सैकड़ों मटकी फोड़कर कार्यक्रम को रोमांचक बना दिया। समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
समिति के अध्यक्ष श्री शैलेश शिवहरे ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न सिर्फ परंपरा को जीवित रखती है बल्कि युवाओं में आपसी सहयोग और उत्साह का संदेश भी देती है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ