भाटापारा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भाटापारा शहर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर नाका नंबर-01 परशुराम वार्ड स्थित डेली नीड्स दुकान में दबिश देकर पुलिस ने प्रशांत शुक्ला (30 वर्ष) निवासी परशुराम वार्ड को रंगे हाथ गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस की कार्रवाई में आरोपी के पास से नीली झिल्ली में भरा 5.296 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹53,000) तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 453/2025 धारा 20B NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
ज़ब्ती सामग्री :
5.296 किलो गांजा, मूल्य ₹53,000
01 मोबाइल फोन
यह कार्रवाई पुलिस की सख्ती और अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के प्रयास को दर्शाती है।
सवाल उठता है : कोरिया में कब होगी कार्रवाई?
जहां भाटापारा पुलिस गांजा बिक्री पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है, वहीं कोरिया जिले में कोतवाली थाना से कुछ ही दूरी पर तीन जगह खुलेआम अवैध गांजा बिक रहा है, लेकिन वहां अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। यह स्थिति प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।
0 टिप्पणियाँ