बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय नगर पालिका क्षेत्र में पिछले लगभग एक हफ्ते से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई हैं, लेकिन संबंधित विभाग इस समस्या पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। बैकुंठपुर वार्ड नंबर 1 से लेकर स्कूल तक स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं, जिससे आमजन को रात के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका का कहना है कि बिजली विभाग की गलती के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, हालांकि इसकी वास्तविकता स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, पूर्व एल्डरमैन मा माझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर नगर पालिका पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि “शहर की स्थिति बद से बत्तर हो गई है। जब स्ट्रीट लाइट ही नहीं जल रही है तो नगर पालिका पर क्या भरोसा करें।”
लोगों का कहना है कि अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है और असामाजिक तत्वों को भी बढ़ावा मिल सकता है। अब देखना होगा कि नगर पालिका और बिजली विभाग मिलकर कब तक इस समस्या का समाधान करते हैं।
0 टिप्पणियाँ