बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय में प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। यातायात नियमों की अनदेखी कर बच्चों को ऑटो में ठूंस-ठूंसकर बैठाया जा रहा है। हालत यह है कि मासूम बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह भरकर स्कूल लाया-ले जाया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नियमानुसार प्राइवेट स्कूलों को बच्चों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराना अनिवार्य है, लेकिन अधिकांश स्कूल संचालक नियमों को दरकिनार कर अभिभावकों से मनमाने तरीके से शुल्क तो वसूल रहे हैं, परंतु बच्चों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
आश्चर्य की बात है कि यातायात विभाग और परिवहन विभाग दोनों ही इस गंभीर मामले में आंख मूंदकर बैठे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि संबंधित विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।
अभिभावकों ने इस लापरवाही और शोषण पर कड़ा विरोध जताया है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि मासूम बच्चों की जान से खिलवाड़ न हो सके।
0 टिप्पणियाँ