सूरजपुर/दतिमा मोड़। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शुक्रवार को करंजी चौकी परिसर में एकल विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ भाई-बहन के अटूट रिश्ते को संजोया। हर्षोल्लास और भावनात्मक माहौल में शिक्षिकाओं ने चौकी प्रभारी संतोष सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई पर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और उनकी दीर्घायु की कामना की। बदले में पुलिसकर्मियों ने बहनों को सुरक्षा का अटूट वचन दिया, वादा किया कि करंजी पुलिस हमेशा समाज के सम्मान और सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी।इस मौके पर पुलिसकर्मियों की आंखें उस वक्त नम हो गईं, जब उन्होंने कहा, हम अपने घर-परिवार से दूर, देश की सेवा में तैनात हैं। त्योहारों पर बहनों का साथ नहीं मिल पाता, लेकिन आज इन शिक्षिकाओं ने राखी बांधकर हमारी कलाई को सूना रहने से बचा लिया। यह पल न केवल भावुक था, बल्कि पुलिस और समाज के बीच विश्वास व आत्मीयता के बंधन को और मजबूत करने वाला था। एकल विद्यालय की शिक्षिकाओं की यह पहल हर साल पुलिसकर्मियों की कलाई को रक्षा सूत्र से सजाती है, ताकि देश सेवा में जुटे इन वीरों की कलाई कभी सूनी न रहे। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजन की सराहना की। बहरहाल यह आयोजन केवल राखी बांधने की रस्म नहीं, बल्कि समाज और पुलिस के बीच प्रेम, विश्वास और एकजुटता का प्रतीक है। शिक्षिकाओं की यह छोटी-सी पहल पुलिसकर्मियों के मन में घर जैसी गर्माहट और बहन के प्यार की अनुभूति लेकर आई, जिसने इस रक्षाबंधन को और भी यादगार बना दिया।
0 टिप्पणियाँ