कोरिया। ग्रामवासियों ने कलेक्टर कोरिया और जनपद पंचायत बैकुंठपुर अधिकारी को आवेदन देकर मांग की है कि ग्राम पंचायत भवन में संचालित हो रही पीडीएस राशन दुकान को यथास्थान बनाए रखा जाए।
आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन के आसपास अधिकतर बुजुर्ग लोग रहते हैं, जो यहीं से आसानी से राशन प्राप्त कर लेते हैं। वर्तमान में यहां पीडीएस दुकान संचालित होने से बुजुर्गों व जरूरतमंदों को काफी सुविधा मिल रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि नया पीडीएस भवन काफी दूर स्थित है, जहां बुजुर्गों और महिलाओं के लिए जाना कठिन है। ऐसे में राशन दुकान को स्थानांतरित करने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामवासियों के साथ कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी जनपद अधिकारी को आवेदन सौंपते हुए मांग की कि पीडीएस दुकान को वर्तमान स्थान पर ही संचालित रहने दिया जाए, ताकि गांव के लोगों को सुविधा मिलती रहे।
0 टिप्पणियाँ