सभी काम छोड़कर अपने पक्के आवास निर्माण कार्य को दें प्राथमिकता-डॉ आशुतोष
कोरिया। कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने पटना क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। अपने निरीक्षण भ्रमण में उन्होने ग्राम पंचायत तेंदुआ और सोरगा के कुछ प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगतिरत कार्यों की गुणवत्ता का अवलोकन किया साथ ही ग्राम पंचायत तेंदुआ के ग्राम पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से चौपाल लगाकर संवाद किया। उन्होंने सभी हितग्राहियों से उनकी आवास निर्माण प्रगति पर चर्चा की और आवश्यक सुझाव दिए। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए पक्के आवास में रहना एक सपने जैसा है और आप सभी स्वयं अपने सपनों को जल्द पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सभी काम छोड़कर अपने पक्के मकान बनाने में ध्यान देना होगा। प्रशासन आपको अपने सपने पूरे करने के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत सोरगा में हितग्राही रघुवर सिंह के निर्माणाधीन आवास का अवलोकन किया। उन्होने हितग्राही रघुवर से बात करते हुए जल्द आवास कार्य पूर्ण करने की समझाइश दी साथ ही विभागीय अधिकारियों को निरंतर कार्य का निरीक्षण कर तकनीकी मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए।यहां उन्होने सभी को जल्द आवास निर्माण करने की सलाह देते हुए प्रत्येक स्तर पर तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत की टीम से सतत संपर्क बनाए रखने का सुझाव दिया। हितग्राही ग्रामीणों से उन्होने आवास निर्माण के दौरान किसी भी स्तर पर संसाधन की कमी होने पर सीधे ग्राम पंचायत को अवगत कराते हुए आवश्यक मदद लेने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष ने उद्यान विभाग की ग्राम पंचायत सोरगा में स्थित स्थायी रोपणी में पहुंचकर महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत तैयार की गई फलदार पौध नर्सरी का अवलोकन किया और फलदार पौधों की संख्या और उठाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की। यहां विभागीय अधिकारियों को निर्देषित करते हुए उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले प्रत्येक पौधरोपण के लिए ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधों का वितरण करें। यह उनके परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होगा और स्थानीय किसानों के लिए उनकी आजीविका के लिए भी साधन बन सकते हैं। विदित हो कि बीते वर्ष पौध तैयारी के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत सोरगा नर्सरी में एक लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें आम जामुन कटहल,सीताफल, मुनगा, अमरूद, गुलमोहर और अशोक के पौधे शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इनमें से अब 35 हजार से अधिक पौधों का उठाव हो चुका है। इस दौरान उद्यान विभाग के अधिकारियों के अलावा जनपद पंचायत बैकुण्ठपु के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला पंचायत से मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ