जिले में जागरूकता एवं पंजीयन हेतु निर्धारित किए गए शिविर स्थल
कोरिया। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में आम नागरिकों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला एवं संभाग स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 7 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक चरणबद्ध रूप से विभिन्न जिलों में लगाए जाएंगे।
इस योजना के तहत नागरिकों को सौर ऊर्जा संयंत्र अपने घर की छत पर लगाने के लिए आर्थिक सहायता, सब्सिडी और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। शिविरों में लोगों को योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही इच्छुक लाभार्थियों को मौके पर ही पंजीयन में भी सहायता की जाएगी।
कोरिया जिले में 11 अगस्त को कुमार चौक (घड़ी चौक) बैकुंठपुर तथा 12 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर, बैकुंठपुर में आयोजित किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक यह योजना पर्यावरण संरक्षण, बिजली खर्च में बचत और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और सोलर ऊर्जा के उपयोग को अपनाकर देश की ऊर्जा क्रांति में योगदान दें।
0 टिप्पणियाँ