Ticker

6/recent/ticker-posts

जहरीले सांप के काटने से महिला की मौत, धौबताल की घटना

 



कोरिया। जिले के धौबताल क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां जहरीले सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने घर के आसपास के काम में व्यस्त थी, तभी अचानक सांप ने उसे काट लिया। परिजनों ने तुरंत इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन हालत बिगड़ती गई और आखिरकार महिला ने दम तोड़ दिया।

इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सांप-बिच्छू अक्सर निकलते हैं, जिससे खतरा बना रहता है। ग्रामीण प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था और जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ