Ticker

6/recent/ticker-posts

भानुपति पैकरा डोढहा हल्का की पटवारी निलंबित, वृक्षारोपण कार्यक्रम में लापरवाही पर कलेक्टर की सख्ती

 


कोरिया। कलेक्टर कोरिया ने राजस्व विभाग की डोढहा हल्का की पटवारी भानुपति पैकरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, कलेक्टर बड़गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए पहुंची थीं, जहां निरीक्षण के दौरान पटवारी के कार्य में गंभीर लापरवाही पाई गई। बताया जा रहा है कि पटवारी नक्शा से संबंधित आवश्यक जानकारी देने में असमर्थ रही, जिसके चलते कलेक्टर ने मौके पर ही निलंबन की कार्रवाई कर दी।


गौरतलब है कि राजस्व विभाग के पटवारी को निलंबित करने का यह कलेक्टर कोरिया का दूसरा मामला है। वहीं, एक माह बाद कलेक्टर कोरिया ने निर्वाचन विभाग के कर्मचारी को जाति प्रमाण पत्र जारी न करने का भी निर्देश दिया है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ