Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरबा में अंतिम रिहर्सल के दौरान गाड़ी में उल्टा लहरा रहा था तिरंगा, एसपी और कलेक्टर भी थे मौजूद, सोशल मीडिया पर फूटा आक्रोश

 




कोरबा। आज़ादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाने से पहले ही कोरबा में देशभक्ति को ठेस पहुँचाने वाली बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीएसईबी ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की अंतिम रिहर्सल के दौरान गाड़ी में तिरंगा उल्टा लगा मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि उसी गाड़ी में एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत भी मौजूद थे। जब पूरा प्रशासन समारोह की बारीकियों पर नज़र रख रहा था, उसी वक्त गाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज का उल्टा लगना कैमरे में कैद हो गया। देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कहा — “जिस ध्वज के सम्मान के लिए हमारे शहीदों ने प्राण न्यौछावर किए, उसे इस तरह उल्टा लगाना देश का अपमान है।” कई यूज़र्स ने इसे “देशभक्ति की औपचारिकता और संवेदनहीनता” बताया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।




ध्वज संहिता का उल्लंघन

भारत के ध्वज संहिता के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज को हमेशा सही दिशा और सम्मान के साथ लगाना अनिवार्य है। उल्टा तिरंगा राष्ट्रीय अपमान की श्रेणी में आता है, जिसके लिए कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जांच के आदेश दिए हैं।

15 अगस्त की तैयारियां जारी

सीएसईबी मैदान में 15 अगस्त को कोरबा जिले का मुख्य समारोह होगा, जिसमें प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ध्वजारोहण करेंगे। वे परेड की सलामी, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन और शहीद परिवारों का सम्मान करेंगे।

लेकिन सवाल यही है — जब देश का सम्मान ही लापरवाही में उल्टा हो जाए, तो समारोह की चमक क्या मायने रखती है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ