Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल में लापरवाही का रंग! मरीज को चढ़नी थी बोतल, नर्सें रंगोली बनाने में व्यस्त

 


कोरिया। जिला चिकित्सालय में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर में मंगलवार को नर्स और नर्सिंग की छात्राओं से पूरे परिसर में रंगोली बनवाई जा रही थी, वहीं भर्ती मरीजों को समय पर उपचार तक नहीं मिल पाया।


एक मरीज (नाम न छापने की शर्त पर) ने बताया कि उसे तुरंत बोतल चढ़ाने की जरूरत थी, लेकिन अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ और छात्राएं रंगोली बनाने में व्यस्त थीं। मरीज का कहना है कि ऐसी स्थिति में कम से कम दो-चार नर्सों को वार्ड में रखना चाहिए, ताकि इमरजेंसी के मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।

जानकारों का कहना है कि अस्पताल परिसर में सजावट और सांस्कृतिक गतिविधियां गलत नहीं हैं, लेकिन मरीजों के इलाज की कीमत पर ऐसी गतिविधियां करना स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ है। जिला चिकित्सालय में पहले भी स्टाफ की लापरवाही और अव्यवस्था को लेकर सवाल उठ चुके हैं, पर हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ