बलरामपुर। गौ-तस्करी के काले कारोबार पर बलरामपुर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। तस्करों के हौसले पस्त करने वाली एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड तौफीक अंसारी और उसके साथी मुस्ताक अंसारी को झारखंड के रंका से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
अब तक 9 आरोपी सलाखों के पीछे
इस प्रकरण में पुलिस अब तक पशु विक्रेता, दलाल, परिवहनकर्ता और व्यापारियों समेत कुल 9 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से गौ-तस्करों में हड़कंप मच गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
पूरा मामला 4 मई 2025 को थाना बलरामपुर क्षेत्र से जुड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झारखंड के तस्करों को 6 मवेशी से भरी एक पिकअप वाहन के साथ पकड़ा था। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत केस दर्ज किया। बाद में संगठित अपराध सामने आने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 भी जोड़ी गई।
वाहनों की जब्ती और नेटवर्क का पर्दाफाश
पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप वाहन जब्त किया और बाद में पायलटिंग के लिए इस्तेमाल दूसरा वाहन भी आरोपी के कब्जे से बरामद किया। विशेष टीम ने तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए फरार आरोपियों की तलाश की और गौ-तस्करी के पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि स्थानीय दलाल ग्रामीणों से गाय-बैल खरीदकर इन्हें इकट्ठा करते थे और फिर झारखंड के बूचड़खानों तक सप्लाई की जाती थी।
मुख्य सरगना की गिरफ्तारी
इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। वहीं 23 अगस्त 2025 को थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर की टीम ने रंका (झारखंड) में दबिश देकर मुख्य सरगना तौफीक अंसारी और उसके साथी मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप
बलरामपुर पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पूरे जिले और आसपास के क्षेत्रों में संदेश दिया है कि गौ-तस्करी जैसे संगठित अपराधों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अब तक की कार्रवाई से तस्करों का नेटवर्क पूरी तरह उजागर हो चुका है और पुलिस आगे भी इस पर निगरानी बनाए हुए है।
0 टिप्पणियाँ