कोरिया। जिले के बिशुनपुर क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर हाथियों का दल पहुंच गया। करीब 12 हाथियों का झुंड सड़क किनारे दिखाई दिया, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। हाथियों के अचानक सड़क किनारे पहुंच जाने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही वन विभाग और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का यह दल लगातार कोरिया जिले के विभिन्न परिक्षेत्रों में घूम रहा है। वन अमला लगातार निगरानी कर रहा है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। टीम ने स्थानीय ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से हाथियों के करीब न जाने की अपील की है।
विद्युत विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर एहतियातन बिजली सप्लाई बंद की ताकि हाथियों की वजह से कोई बड़ा हादसा न हो। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से हाथियों का यह दल लगातार क्षेत्र में घूम रहा है, जिससे फसलों को नुकसान होने के साथ ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
वन विभाग का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और उन्हें आबादी वाले इलाकों से दूर जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और विभाग स्थिति पर पूरी तरह सतर्क है।
0 टिप्पणियाँ