Ticker

6/recent/ticker-posts

जर्जर सडक के कारण आनियंत्रित ट्रक गागर नदी मे स्थानियजनों की मदद से चालक व अन्य को निकाला गया बाहर


बलरामपुर/राजपुर। राजपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्च एनएच 343 जर्जर सड़क और पुल के कारण आयशर ट्रक गागर नदी में गिर कर पलट गई। सूचना उपरांत मौके पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से चालक और वाहन में बैठे लोगों को बाहर निकाला गया। अंबिकापुर की ओर से किराना समान लेकर कुसमी जा रही हैं आयशर मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 15 4099 सीके सुबह करीब सात बजे लगातार तेज हो रही वर्षा और खराब सड़क की वजह से अनियंत्रित होकर गागर नदी में जा गिरी। वहीं सूचना उपरांत मौके पुलिस पहुंची, पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मिनी ट्रक चालक व अन्य सवार लोगो को सुरक्षित बाहर निकला गया है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग के दुर्दशा के कारण लगातार मार्ग में हादसे हो रहें हैं वहीं इन सब हादसों के बीच राष्ट्रीय राज्य मार्ग के जिम्मेदार अपने घरों में कंठी मार बैठे हुए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ