कोरिया। शहर की सफाई व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। एसडीएम कार्यालय बैकुण्ठपुर के सामने लगे कूडादान में लंबे समय से कचरा भरा पड़ा है, लेकिन नगर पालिका द्वारा अब तक सफाई नहीं की गई है। इस शासकीय कार्यालय के सामने फैली गंदगी से न केवल बदबू फैल रही है, बल्कि कार्यालय आने-जाने वाले आमजन, कर्मचारी और अधिकारी भी परेशान हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर पालिका की सफाई व्यवस्था केवल कागजों में ही दिखाई देती है। महत्वपूर्ण कार्यालय परिसर में सफाई नहीं होना नगर प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है।नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से कचरा उठाव नहीं किया जाना, शासकीय कार्यों में भी बाधा उत्पन्न कर रहा है। अधिकारीगण इस गंदगी के बीच कार्य करने को विवश हैं। जनता ने प्रशासन से मांग की है कि नगर पालिका को तत्काल निर्देशित कर एसडीएम कार्यालय के आसपास की सफाई कराई जाए, ताकि स्वच्छता बनी रहे और शासकीय गरिमा भी अक्षुण्ण रहे।
0 टिप्पणियाँ