Ticker

6/recent/ticker-posts

मोबाइल के लिए पैसे नहीं मिले तो बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट

 


सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रिझनाबहार गांव में रिश्तों को कलंकित करने वाली एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। महज मोबाइल खरीदने के लिए पांच हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर 22 वर्षीय रामभरोस पण्डो ने अपने पिता के साथ ऐसी क्रूरता दिखाई कि हर कोई सन्न रह गया। पिता द्वारा पैसे देने से इनकार करने और गुस्से में थप्पड़ मारने से तिलमिलाए बेटे ने सारी हदें पार कर दीं। उसने पहले पिता को धक्का देकर जमीन पर गिराया, फिर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। बहरहाल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी रामभरोस को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पिता-पुत्र के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों पर विवाद होता रहता था, लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ गया कि एक बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख व्याप्त है। गांव में चर्चा है कि आधुनिकता की दौड़ और छोटी-छोटी इच्छाओं को पूरा करने की जिद ने पारिवारिक रिश्तों को कितना कमजोर कर दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या इस हत्याकांड के पीछे कोई और वजह भी थी। इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर रिश्तों की डोर इतनी कमजोर क्यों हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ