Ticker

6/recent/ticker-posts

बैकुण्ठपुर बस स्टैंड बना नशेड़ियों का अड्डा बस स्टैंड के पीछे बिकती है कच्ची शराब कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हो सकी कार्यवाही



कोरिया। जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में आज एक शराबी जिसका नाम चांटी बताया जा रहा है उसके द्वारा एक गरीब पान ठेला वाले के साथ लड़ाई झगड़ा किया और उसके पान ठेला में रखे सामान को नीचे फेंक दिया ठेला संचालक पुलिस थाना भी पहुंचा और इसकी शिकायत की, पुलिस वालों का कहना था की टीम पेट्रोलिंग पर गई हुई है आती है तो भेजते हैं तब तक 1 घंटे देर हो चुका था एक घंटे बाद भी कोतवाली से टीम नहीं आ सकी जब की जबकि नए बस स्टैंड से कोतवाली थाने की दूरी में है 1 किलोमीटर ही होगी अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब 1 किलोमीटर में कोतवाली की टीम नहीं पहुंच पा रही है तो दूर कैसे पहुंचेगी इस संबंध में हमारे द्वारा कोतवाली प्रभारी से जानकारी भी लेनी चाही गई किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया, पान ठेला संचालक को चोंट भी आई है, दुकानदार कोतवाली पुलिस के आने का इंतजार पिछले एक ढेड घण्टे से कर रहा था लेकिन टीम नही पहूंच सकी थी, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की कोरिया मुख्यालय की पुलिसिंग व्यवस्था का क्या हाल है।

नए बस स्टैंड के पीछे बिकती है कच्ची शराब हो चुकी है शिकायत लेकिन कार्यवाही नहीं



आपको बता दें कि बैकुण्ठपुर बस स्टैंड के पीछे कच्ची शराब अवैध तरीके से बेची जाती है स्थानीय जनों के द्वारा कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हो सकी है लोगों का हौसला बुलंद है बीते दिनों बस स्टैंड में ही एक युवक को शराबियों के द्वारा बहुत मारपीट किया गया था इसकी शिकायत भी हुई थी वीडियो भी वायरल हुआ था उसके बाद भी कोतवाली के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना चिंता का विषय है। 

महिलाएं भी नहीं है सुरक्षित बस स्टैंड में नशेड़ियों का अड्डा है बस स्टैंड 

आपको बता दें कि बैकुण्ठपुर का बस स्टैंड अंतर्राजयीय बस स्टैंड है यहां महिलाओं सहित छात्राएं भी आते हैं वह भी सुरक्षित नहीं है लोग बस स्टैंड के पीछे से कच्ची शराब पीकर आते हैं और महिलाओं के साथ अभद्रता भी करते हैं इसकी कई शिकायतें हो चुकी हैं लगातार देखा जा रहा है कि कोतवाली की टीम यहां गस्त के लिए अभी भी नहीं आती है जबकि अंतर्राजयीय बस स्टैंड में एक पुलिस सहायता केंद्र भी रहना चाहिए लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है जबकि बैकुंठपुर जिला मुख्यालय है और यहां बस स्टैंड में किसी प्रकार से कोई सुविधा नहीं है यहां नशेड़ियों का अड्डा बस स्टैंड बना हुआ है जिससे महिलाएं यहां सुरक्षित नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ