Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत फुलपुर में बिना सूचना के निर्माण कार्य, रॉड की जगह लकड़ी और घटिया सामग्री का उपयोग, एसडीओ ने दिए कार्य तोड़ने के निर्देश


कोरिया। जिले मे इनदिनों नौसिखिया ठेकेदारों की बाढ सी आ गई है, सत्ता पक्ष के नेताओं के आगे पिछे घचम घुम कर रिटर्निंग वाल, नाली, सडक भवन निर्माण जैसे कार्य ले रहे है और अपना घर भर रहे है। इसी का एक उदाहरण सामने आया है जो ग्राम फुलपुर के मुख्य मार्ग मे बन रहे रिटर्निंग वाल से संबंधित है, जब हमको जानकारी प्राप्त हुई की फुलपुर मे सरगुजा विकाश प्रधिकरण से एक रिटर्निग वाल का कार्य ग्राम फुलपुर मे हो रहा है तो हम पहूंचे और कार्य को देख अचंभित रह गए। ग्राम पंचायत फुलपुर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बिना ग्राम सचिव और संबंधित इंजीनियर की जानकारी के ही एक बाहरी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इस कार्य में न केवल मानकों की अनदेखी की गई बल्कि कई स्थानों पर गंभीर तकनीकी लापरवाही भी सामने आई है। ग्राम सचिव व तकनीकी अभियंता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें इस कार्य की कोई सूचना नहीं दी गई थी और यह कार्य पूरी तरह अनधिकृत तरीके से किया गया है। मामले की जानकारी जब क्षेत्रीय उप अभियंता (एसडीओ) को दी गई, तो उन्होंने स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि निर्माण कार्य में 10 मिमी रॉड की जगह घटिया गुणवत्ता वाला 6 या 8 मिमी रॉड डाला गया है। इतना ही नहीं, कुछ स्थानों पर रॉड की जगह लकड़ी तक का उपयोग किया गया है। एसडीओ ने बताया कि यह निर्माण कार्य पूरी तरह तकनीकी मानकों के विपरीत है और इसे तोड़कर पुनः गुणवत्तायुक्त सामग्री से नया निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने ठेकेदार की लापरवाही को गंभीर मानते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। इस पूरे प्रकरण से ग्रामीणों में रोष है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि बिना पंचायत की सहमति और तकनीकी स्वीकृति के कैसे किसी बाहरी ठेकेदार को कार्य करने दिया गया।

ग्राम पंचायत निर्माण एजंसी कार्य कर रहे है बाहर के नौसिखिया ठेकेदार



ग्राम पंचायतो मे खासकर जब ग्राम पंचायत एजेंसी हो तब ग्राम पंचायत की कार्यकर्ता है लेकिन फूलपुर में बाहरी ठेकेदारों का बोलबाला है जो नौसिखिया है उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है जब जानकारी प्राप्त की गई तो जानकारी मिली कि आमगांव पंचायत में भी इस ठेकेदार के द्वारा रिटर्निंग वालों का कार्य घटिया किया गया है ग्रामीणों ने उसकी भी जांच की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ