Ticker

6/recent/ticker-posts

इफको खाद नकली कलेक्टर से शिकायत पुरा गांव पहूंचा प्रबंधक ने कहखं छः माह बाद करेगा इफको काम



कोरिया। जिले में खाद को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। धान रोपाई के इस सीजन में किसानों को सहकारी समिति से ऐसा इफको खाद मिला है, जो न तो पानी में घुल रहा है और न ही खेत में असर दिखा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया है कि समिति से मिला खाद बिल्कुल बेकार है, पानी में डालने पर यह तली में जम जा रहा है। बचरा पौड़ी से लेकर गेजी तक के किसान अपने खर्च पर वाहन से जिला मुख्यालय पहुंचे और अपने साथ खाद के बोरे लेकर आ गए। किसानों ने कहा, "इस खाद का खेत में डालने से कोई फायदा नहीं, हम ठगे गए हैं।"




किसानों के विरोध के बाद अब डुप्लीकेट खाद की सप्लाई की आशंका गहरा गई है। सहकारी समिति के प्रबंधक का कहना है कि खाद सही है, इसमें असर दिखने में 6 महीने लगते हैं। लेकिन किसान सवाल कर रहे हैं कि जब धान की फसल के शुरुआती 30 दिन ही सबसे अहम होते हैं, तो 6 महीने में असर करने वाली खाद का क्या मतलब? किसानों ने जिला प्रशासन से खाद की लैब जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मामला गरमाता जा रहा है और प्रशासन की जांच अब जरूरी हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ